यहां हजारों की आबादी वाले लोगों को सफर करना हो रहा दुश्वार, यह मार्ग हुअा गड्डों से गुलजार

Friday, Nov 02, 2018 - 12:33 PM (IST)

चंबा(मोहम्मद आशिक) :हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के साहो मार्ग पिछले 2 वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिस कारण यहां 15 पंचायतों की हजारों की आबादी वाले लोगों को अाने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती है। लेकिन सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं मानों जैसे यहां सड़क नहीं बल्कि गड्ढों का परिवार बसा हो। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले उक्त मार्ग की चौड़ाई का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां तारकोल बिछाना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते आए दिनों गाड़ियों के पार्ट टूटने लगे हैं। वहीं दूसरी और यहां से गुजरने वाले लोगों का कहना हैं कि सड़क की एेसी हालत के कारण गाड़ियों के पार्ट टूटने लगे हैं।  
 

kirti