HRTC के खिलाफ सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र (PICS)

Friday, Aug 24, 2018 - 03:16 PM (IST)

नाहन (सतीश): एचआरटीसी प्रबंधन से खफा संगडाह कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की। दरअसल संगडाह कॉलेज के छात्र बस सेवा उपलब्ध ना होने से खफा हैं। आरोप है कि एचआरटीसी ने यहां एक बस सेवा बंद कर दी है जिससे सैकड़ों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


छात्रों का कहना है कि पहले संगड़ाह संगठन से रजाना रूट पर जो बस चलती थी उसे प्रबंधन द्वारा बंद किया गया है जिसके बाद छात्रों को भारी परेशानियां सामने आ रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो उन्हें चक्का जाम जैसी स्थिति से गुजर ना पड़ेगा जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।

Ekta