साढ़े 700 साल पुराने मंदिर निर्माण में जुटे सैकड़ों लोग, भगवान शिव भी कर चुके है तपस्या (Video)

Monday, Apr 01, 2019 - 01:55 PM (IST)

नाहन (सतीश) : आस्था से जुड़ी ये तस्वीरें सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र गेलियो की है। जहां इन दिनों सैकड़ों लोग एक पौराणिक मंदिर के निर्माण में जुटे हुए है। यहां पिछले करीब 14 वर्षों से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

खास बात यह है कि मंदिर का पूरा कार्य श्रम दान के रुप में किया जा रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे सैकड़ों लोग मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे हुए है। लोग दूर-दूर से यहां आकर श्रमदान के रूप में काम कर रहे है।

आए दिन लोग यहां अपने घर का कामकाज छोड़कर मंदिर के निर्माण कार्य में हाथ बनाते हैं बुजुर्ग, बच्चे, जवान सभी श्रेणी के लोग यहां पहुंचते है।

बताया जाता है कि शिरगुल मंदिर गेलियो करीब साढे 700 साल पुराना है यहां भगवान शिव तपस्या कर चुके हैं और यहां पर वह शिवलिंग के रूप में विराजमान है।


यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं और लोग दूर-दूर से यहां आकर देव दर्शन करते है। शिरगुल मंदिर ना केवल सिरमौर जिला बल्कि पास लगते पड़ोसी शिमला व सोलन जिला के लोगों का भी आस्था का केंद्र है।

kirti