इस जानलेवा नशे का शिकार हुए सैंकड़ों युवा

Monday, Jul 09, 2018 - 09:29 AM (IST)

सोलन/मानपुरा : औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के कालूंझिडा में बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान हैं लेकिन यहां हो रहे चिट्टे के व्यापार से अभिभावक परेशान हैं। अब यह नशा ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भी रुख कर चुका है। सैंकड़ों युवा इस जानलेवा नशे का शिकार हो चुके हैं। अभिभावकों ने उच्च शिक्षा के लिए अपने बच्चों को भेजा था ताकि इन विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त कर उन्हें किसी बड़े संस्थान में नौकरी मिल सके परन्तु अफसोस की बात है कि ज्यादातर बच्चे यहां से डिग्री हासिल तो न कर पाए लेकिन नशा केंद्रों में भर्ती जरूर हो रहे हैं।

पहले तो अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा पर लाखों रुपए खर्च किया व अब इनका नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में लाखों रुपए दे रहे हैं। कुछ अभिभावकों का कहना है कि अगर इस नशे को समय पर नहीं रोका गया तो यहां भी पंजाब जैसा माहौल तैयार हो जाएगा और युवा पीढ़ी नशे की दलदल में समा जाएगी।

kirti