चंबा में धूमधाम से मनाया ईद-उल-फित्तर त्यौहार, लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

Sunday, Jun 17, 2018 - 11:25 AM (IST)

चम्बा : शनिवार को जिला भर में ईद का त्यौहार धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने में जुट गए तो साथ ही अन्य समुदायों के लोग भी अपने मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारक देते हुए देखे गए। शनिवार की सुबह जिला चम्बा के साथ-साथ साहो, किहार, कल्हेल, तेलका, सिल्लाघ्राट, डांड व साहो सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ईद की नवाज अता की गई। जिला मुख्यालय की बात करे तो यहां चौगान नम्बर चार में ईद की नवाज जामा मस्जिद के इमाम शरीफ आलम ने सुबह 10 बजे अता करवाई। तेलका क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। तेलका क्षेत्र के शाहण गांव में स्थित ईदगाह में लोगों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ईद की नमाज अता की। 


मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को दी बधाई
नमाज इलाका जूंढ के मौलवी बशीर मुहम्मद ने अदा करवाई। उधर ईद उल फितर की नमाज के मौके पर सिहुंता की जामा मस्जिद में भारी संख्या में समुदाय के लोगों ने मिलकर नमाज अता की। इस बारे में जानकारी देते हुए इस्लामिया कमेटी सिहुंता के सदस्य मुहम्मद हुसैन, चैन मुहम्मद, नाजिर खान, नशीद शेख, बशीर मुहम्मद व मोहसिन खान आदि ने बताया कि थकोली, छलाडा, कामला, लाहडू, मोतला व मनहुता आदि गांवों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से सिहुंता की मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अता की। सुरंगानी की जामा मस्जिद में ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुस्लिम समुदायों के लोगों ने नवाज पढ़कर इस पर्व को मनाया तो वहीं क्षेत्र के हिन्दुओं ने भी सभी मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर इस पर्व की बधाई दी। 

kirti