यहां बिना उद्घाटन जर्जर हो गया करोड़ों का भवन, जनता की खून-पसीने की कमाई बर्बाद

Sunday, Aug 25, 2019 - 11:15 AM (IST)

सोलन (रवींन्द्र): जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी सोलन में देखने को मिल रही है। यहां बिना उद्घाटन के ही करोड़ों की लागत से बना भवन जर्जर हो रहा है। लोक निर्माण विभाग पिछले 10 वर्षों में अब तक इस भवन को उपभोक्ता फोरम के सुपुर्द नहीं कर पाया है। अभी तक इसका शुभारंभ भी नहीं हुआ और यह भवन बिना प्रयोग के ही अपनी उम्र पूरी करता जा रहा है। गौर हो कि सोलन के रबौण में श्रम विभाग भवन के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके वर्ष 2009-10 में उपभोक्ता फोरम के लिए एक भवन बनाया था।

यह भवन बनकर कभी का तैयार हो गया, लेकिन लो.नि.वि. अभी तक इस भवन को संबंधित विभाग को हैंड ओवर नहीं कर पाया है। इससे अभी तक इसका न तो उद्घाटन हुआ और न ही इस भवन का कोई प्रयोग हो पाया। अभी तक यह भवन वीरान पड़ा है और अब खंडहर में तबदील होता जा रहा है। कुछ समय पहले इस भवन के फोरलेन के दायरे में आने की अटकलें लग रहीं थी, लेकिन अब यह भवन फोरलेन में नहीं आया। इसके बावजूद भी यह उपभोक्ता फोरम को नहीं सौंपा गया है।


 

Ekta