संसारपुर टैरस के जंगल में मिला मानव कंकाल, फोरैंसिक टीम जांच में जुटी

Sunday, Dec 18, 2022 - 07:49 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): थाना देहरा के अंतर्गत संसारपुर टैरस के संसारपुर खास के जंगल में कंकाल होने की आशंका से संसारपुर टैरस पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। पुलिस चौकी संसारपुर टैरस में स्थानीय लोगों ने संसारपुर खास के जंगल में मानव कंकाल होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई संजीव कुमार ने मौके का मुआयना कर डीएसपी देहरा व फोरैंसिक टीम को सूचना दी। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि मौके पर कुछ हड्डियां व एक खोपड़ी मिली है, जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि खोपड़ी किसी मानव कंकाल से मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा कि फोरैंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकता है कि यह मानव कंकाल है या नहीं। वहीं फोरैंसिक टीम हड्डियां व खोपड़ी इकट्ठी कर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ धर्मशाला ले गई।

प्रवासी ने किया पत्नी का कंकाल होने का दावा
संसारपुर टैरस से ही प्रवासी मजदूर दशरथ गोस्वामी (46) निवासी भागलपुर बिहार ने उसकी पत्नी सरस्वती (38) का कंकाल होने का दावा किया है। उसने बताया कि कंकाल के पास जो कपड़े पड़े थे, वे उसकी पत्नी के हैं। दशरथ गोस्वामी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 मई, 2022 को संसारपुर टैरस चौकी में दर्ज करवाई थी। वहीं चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने दशरथ गोस्वामी के बयान दर्ज कर कंकाल को फोरैंसिक टीम को सौंप दिया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay