Kullu: पुलिस गश्त के दौरान देसी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:41 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): पतलीकुहल पुलिस की एक गश्त टीम ने नियमित निगरानी के दौरान पुरानी डोभी स्थित पुल के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया। पुलिस टीम ने तत्काल उस व्यक्ति से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया।

इसके बाद, पुलिस दल ने नियमानुसार उस व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, पुलिस को उसके कब्जे से देसी शराब की तीन पेटियां मिलीं। प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें थीं, इस प्रकार कुल 36 बोतलें बरामद हुईं। बरामद शराब "संतरा" ब्रांड की देसी शराब थी।

पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विजय सिंह बताया। विजय सिंह, जिसकी उम्र 35 वर्ष है, बरशोगी गांव का निवासी है, जो पिपलागे डाकघर और भून्तर तहसील के अंतर्गत आता है।

मौके पर शराब की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी को देखते हुए, पुलिस ने विजय सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News