नग्गर में विदेशी से भारी मात्रा में पकड़ी नशे की खेप

Thursday, Feb 16, 2017 - 10:19 PM (IST)

मनाली: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के धरोहर गांव नग्गर में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक से भारी मात्रा में नशे का जखीरा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस ने नग्गर में कृष्ण मंदिर के पास किसी मकान में ठहरे विदेशी नागरिक से लगभग 126 किलो गांजा व 9 लीटर भांग का तेल बरामद किया है। एस.पी. पदम चंद ने स्वयं इस अभियान की कमान संभाली है। किसी को भी इसकी सही जानकारी नहीं दी जा रही है।  बता दें कि बीते दिन कुल्लू पुलिस ने दिल्ली में विदेशी से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नग्गर में पकड़े गए विदेशी के तार दिल्ली वाले विदेशी से जुड़े हो सकते हैं। 

पुलिस ने सील किया क्षेत्र,  कल उठेगा मामले से पर्दा
नग्गर में आज विदेश सैलानी से नशीले पदार्थ पकडऩे के बाद क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। एस.पी. पदम सिंह सहित मनाली के डी.एस.पी. पुनीत रघु और थाना प्रभारी क्षमा दत्त शर्मा सहित पुलिस के दर्जनों जवान नग्गर में अपने अभियान को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। पुलिस की मानें तो पुलिस द्वारा कल इस मामले से पर्दा हटाया जाएगा। बहरहाल, मनाली के नग्गर में विदेशी सैलानी से भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने की सूचना की पूरे जिला में चर्चा है।