एचटी बिजली लाईन के पोल क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकता है हादसा

Saturday, May 08, 2021 - 04:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के चैकी डोभी गांव के 1 दर्जन मकानों को एचटी बिजली लाईनों के पोल क्षतिग्रस्त होने से जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है, जिसके लिए चैकी डोभी गांव के दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों की माने तो बिजली विभाग को दर्जनों बार समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन विभाग की अनदेखी से लोगों को बिजली की तारे गिरने से जानमाल के नुकसान का डर सता रहा है। ऐसे में चैकी डोभी गांव के दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि एचटी बिजली लाईन के क्षतिग्रस्त पोल को दुरूस्त किया जाए और चैकी डोभी गांव में लोगों के घरों के साथ सटी बिजली तारों को दूर किया जाए, जिससे लोगों को करंट लगने से जानमाल का खतरा बना हुआ है। 

स्थानीय गोपाल सिंह ने बताया कि उनके गांव चैकी डोभी में बिजली की एचटी लाईनें और गांव में बिजली की तारों से करंट लगाने से जानमाल के नुकसान का डर सता रहा है। एचटी बिजली लाईनों के पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली की तारें छत के नजदीक पहुंच गई है ऐसे में छत पर करंट लगने के डर से चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि कई बार बिजली विभाग को इस समस्या के समाधान की मांग की है लेकिन किसी भी गौर नहीं किया, जिससे गांव में बिजली की तारें घरों से सटी हुई है ऐसे में कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन से आग्रह है कि इन बिजली लाईन का रख रखाव करें। ताकि लोगों के जानमाल का नुकसान न हो सके।
 

Content Writer

prashant sharma