HRTC की वर्कशॉप के हालात देख मंत्री जी दंग, अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास

Sunday, Jan 21, 2018 - 05:09 PM (IST)

नाहन(सतीश): परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर एचआरटीसी की कार्यशाला का निरिक्षण करने नाहन पहुंचे। जहां एचअारटीसी की वर्कशॉप के चारों तरफ गंदगी का आलम था। गंदगी के एेसे हालात देख मंत्री ने अधिकारियों को सीधे शब्दों में कहा कि इस बार छोड़ रहा हूं अगली बार हालात न सुधरे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल में कई स्थानों के दौरे कर चुका हूं पर ऐसी हालत शायद ही कहीं देखने को मिली हो। उन्होंने हैरानी जताई कि कर्मचारी यहां कैसे काम करते है। दरअसल वह मंत्री बनने के बाद पहली बार सिरमौर जिला पहुंचे। इससे पूर्व मंत्री जी ने वन परिवहन और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ परिधि गृह में बैठक भी की।

नाहन बस अड्डे को भव्य बस अड्डा बनाया जाएगा
बैठक के बारे में जब उनसे सवाल किया गया उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हमारे नेताओं ने जो कहा है उसे इम्प्लीमेंट किया जाए बातों को सिर्फ सुनने तक सीमित न रखे। गोविन्द ठाकुर ने नाहन बस टेंड का भी निरीक्षण किया। बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि नाहन बस अड्डे को भव्य बस अड्डा बनाया जाएगा। इस पर सरकार 2 करोड़ रुपए खर्च करेगी। एक करोड़ की राशि तुरंत प्रभाव से जारी की जाएंगी। बस स्टैंड में लोगों को कई प्रकार की सुविधा मिल पाएंगी। कुल मिलाकर जय राम सरकार के मंत्री एक्शन में नजर आ रहे देखना होगा कि मंत्री जी की फटकार का अधिकारीयों पर कितना असर पड़ता है और हालात कहाँ तक सुधर पाते है।