दिवाली पर HRTC चलाएगी 15 स्पेशल बसें

Monday, Oct 22, 2018 - 05:52 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): हिमाचल व जिला से बाहर नौकरीपेशा व पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दिवाली के त्योहार पर हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर जिला से 15 स्पेशल बसें भेजेगा। निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर डिपो से स्पेशल बसें दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी, नालागढ़ व शिमला के लिए भेजी जाएंगी, ताकि वहां कार्यरत जिला के लोगों को दिवाली के त्योहार पर घर आने में दिक्कतें पेश न आए। इन 15 बसों में से 3 बसें दिल्ली, 3 बसें बद्दी व नालागढ़ और 2 बसें शिमला के लिए चलाई जाएंगी। चंडीगढ़ में बिलासपुर के लोगों की ज्यादा संख्या को देखते हुए निगम ने 7 स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों की समय-सारिणी 2-3 दिन में निर्धारित कर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि जिला से बाहर नौकरीपेशा व पढ़ने वाले विद्यार्थी अक्सर दिवाली के त्योहार पर अपने घरों का रुख करते हैं। ऐसे में, पहले से चल रही बसों की एडवांस बुकिंग रहती है। जिलावासियों को दिवाली के समय बसों के लिए धक्के न खाने पड़ें, इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर ने अतिरिक्त बसें चलाने की पहले ही तैयारी कर ली है। रविवार को भी एच.आर.टी.सी. ने दशहरा पर्व के लिए अपने-अपने घरों के लिए आए लोगों को वापस अपने नौकरीपेशा स्थानों पर जाने के लिए 4 स्पेशल बसें चंडीगढ़ के लिए भेजीं। ये बसें रविवार को दोपहर 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे व 3 बजे भेजी गईं। 

Ekta