मंडी में दौड़ेगी HRTC की इलैक्ट्रिक गाड़ियां, विभाग रूट चार्ट तैयार करने में जुटा

Friday, Nov 17, 2017 - 03:14 PM (IST)

मंडी : जल्द ही मंडी में एच.आर.टी.सी. की इलैक्ट्रिक यात्री गाडिय़ां चलेंगी जिसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंडी जिला में 6 इलैक्ट्रिक यात्री गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। इन इलैक्ट्रिक गाड़ियों में एक समय में 7 सवारियां सवार हो सकती हैं लेकिन अभी तक हिमाचल में ये गाडिय़ां चुनाव आयोग की आचार संङ्क्षहता के चलते नहीं चल पा रही हैं लेकिन राहत की बात यह है कि एच.आर.टी.सी. की यह 6 इलैक्ट्रिक गाडिय़ां मंडी डिपो पहुंच चुकी हैं।

चुनाव आयोग की परमिशन के बाद ही चलेगी गाड़ियां
अभी गाड़ियों के चाॄजग प्वाइंट के लिए जगह देखी जा रही है और चुनाव आयोग की परमिशन के बाद ही ये चल पाएंगी। इसके साथ ही इनके रूट भी उसी के बाद तैयार किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार ऐसी जगह पर चाॄजग प्वाइंट बनाने की योजना है, जहां गाड़ियां रात के समय पार्क की जाएंगी। फिलहाल एच.आर.टी.सी. मंडी के अधिकारी इलैक्ट्रिक गाड़ियों के रूट चार्ट तैयार करने सहित अन्य कार्रवाई में जुटे हैं।