कुल्लू में पीस मील वर्करों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्या है वजह

Friday, Oct 18, 2019 - 05:50 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह जिला कुल्लू की वाशिंग वर्कशॉप में परिवहन विभाग में तैनात 3 दर्जन पीस मील वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। पीस मील वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हिमाचल पथ परिवहन निगम पीस मिल वर्कर यूनियन के प्रधान हेमराज शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग में  तैनात करीब 1 हजार पीस मील वर्कर पिछले 10 वर्षों से अनुबंध नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।

24 से 26 अक्तूबर तक करेंगे सामूहिक अवकाश

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से परिवहन विभाग की बीओडी की मीटिंग सिर्फ  एक बार हुई है, जिसमें पीस मिल हजारों पीस मिल वर्करों को सिर्फ सरकार से आश्वासन ही मिला है, ऐसे में प्रदेश के करीब 1 हजार मील वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है, जिसके चलते पीस मिल वर्कर यूनियन ने 24 से 26 अक्तूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर वक्त रहते गौर किया जाए नहीं तो आने वाले समय में सभी पीस मिल वर्कर प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।

Vijay