एचआरटीसी पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 22 अक्टूबर को मंडी में हुंकार रैली

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 03:52 PM (IST)

शिमला (योगराज) : एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने अपनी वितीय देनदारियों में विलंब को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नही मानी जाती है तो वह चुनाव में सरकार के विरोध में वोट करेंगे। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले तीन महीने से अपनी वितीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहे है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया है। उन्होंने बताया कि सभी एचआरटीसी के अलावा सभी विभागों में पेंशन समय पर मिल रही है। उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है। 22 अक्टूबर को संगठन मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है जिसमें संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है आगामी उपचुनावों में वह सरकार के एन्टी वोट करेंगे व सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News