HRTC में अब मशीन के बजाय परिचालकों को थमाए टिकट

Monday, Oct 01, 2018 - 11:48 AM (IST)

शिमला (जय): प्रदेश में बढ़े किराए की अधिसूचना जारी होते ही निगम की बसों में परिचालकों को मशीनों के बजाय फिर से टिकट थमा दिए गए। मशीनों को अपडेट करने में अभी निगम को समय लग रहा है, ऐसे मे दो तीन दिन तक मैनुअल तौर पर ही यात्रियों को टिकट दिए जाएंगे। इसके साथ ही निगम में करीब 800 टिकट मशीनें ऐसी हैं जिन्हें मैनुअल तौर पर ही अपडेट करना होगा। लंबे रूटों पर चलनी वाली बसों में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों को अपडेट करने के लिए अभी निगम प्रबंधन को समय लग सकता है, ऐसे में परिचालकों को कुछ दिन तक पहले की तरह ही टिकट काटने होंगे। 

इसके साथ ही बढ़ा हुआ किराया वसूल करने के लिए प्रदेश भर के डिपुओं से स्पैशल सूचि परिचालकों को दी गई है जिसे देखकर परिचालक यात्रियों का टिकट काट सकेंगे। उल्लेखनीय है कि परिवहन निगम में प्रतिदिन 2900 बसें ऑन रोड सफर करती हैं और ऐसे में प्रतिदिन करीब पांच लाख यात्री निगम की बसों में सफर करते हैं ऐसे में किराया बढऩे की अधिसूचना जारी होने के बाद टिकट मशीनों को अपडेट करने में समय लग रहा है। निगम के मुख्य महाप्रबंधक एच.के. गुप्ता ने बताया कि करीब 800 मशीनें ऐसी हैं जिन्हें मैनुअल तौर पर अपडेट करना पड़ेगा, ऐसे में परिचालकों को टिकट एडवांस में दिए गए हैं। दो तीन दिन में सभी मशीनों में बढ़े किराए की दरें रि-स्टोर कर दी जाएंगी।

Ekta