मणिकर्ण-दिल्ली रूट पर चली HRTC की लग्जरी बस

Tuesday, Apr 24, 2018 - 10:39 AM (IST)

मनाली: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मणिकर्ण-दिल्ली रूट पर अपनी पहली लग्जरी बस सेवा आरंभ कर दी है। वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को मनाली में मणिकर्ण-दिल्ली ए.सी. डीलक्स बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारंभ अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बस सेवा से मणिकर्ण घाटी के निवासियों के अलावा देश-विदेश के पर्यटकों को भी बहुत सुविधा होगी। इस बस की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकेगी।

अभी तक ऐसी 16 नई बस सेवाएं आरंभ की जा चुकी हैं
उन्होंने कहा कि एच.आर.टी.सी. प्रदेश के सभी मुख्य पर्यटन स्थलों से लग्जरी बसें चला रहा है। अभी तक ऐसी 16 नई बस सेवाएं आरंभ की जा चुकी हैं। बस सेवा के उद्घाटन के बाद उन्होंने मनाली बस स्टैंड का निरीक्षण किया तथा वहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर मनाली के एस.डी.एम. रमन घरसंगी, एच.आर.टी.सी. के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार नारंग, भाजपा के पदाधिकारी और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।  

kirti