HRTC ने दी बेहतर सर्विस, निजी बस आप्रेटरों को करारा जवाब

Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:15 PM (IST)

पालमपुर : निजी बस आप्रेटरों ने सेवाएं बंद रखीं, वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस दिशा में यात्रियों के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं मुहैया करवा कर अपनी कार्यकुशलता का बेहतरीन परिचय दिया है। इस दौरान पालमपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, बैजनाथ, देहरा, नगरोटा बगवां व पठानकोट पथ परिवहन निगम के डिपुओं द्वारा लगभग 170 अतिरिक्त बसों को चलाकर जनता को हड़ताल से निजात दिलवाने का प्रयास किया गया। निगम द्वारा पालमपुर डिपो में 15, धर्मशाला-कांगड़ा में 60, बैजनाथ में 35, देहरा में 15, नगरोटा बगवां में 20 व पठानकोट डिपो में 25 अतिरिक्त बसों को स्थानीय रूटों पर चलाने सहित लंबी दूरी में भी अतिरिक्त बसों का प्रावधान किया गया।

निगम की इस व्यवस्था से जहां आम जनता को गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई, वहीं निगम के हर डिपो में भी रोजमर्रा के राजस्व में करीब तीन गुना राजस्व दर्ज किया गया है, जिसमें बैजनाथ डिपो के राजस्व में करीब 2 लाख रुपए का इजाफा दर्ज किया गया। 

kirti