लझोखर-बैहीधार व हलजोह-जंजोही के लिए एच.आर.टी.सी. की बस सेवा शुरू

Sunday, Jul 01, 2018 - 10:35 AM (IST)

मंडी : सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लझोखर-बैहीधार व हलजोह-जंजोही सड़कों पर ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने एच.आर.टी.सी. की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अनिल शर्मा ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। दूरदराज क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़कर यहां के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। धार पंचायत में अब तक 41 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। 41 लाख रुपए की लागत से वृंदावणी-मझवाड़-कोटमोरस सड़क की टारिंग की जाएगी। लझोखर-बैहीधार सड़क को 7 मील से जोड़कर इस मार्ग पर बस सुविधा आरंभ की जाएगी। धार पंचायत में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए जंजोही में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, जिसका कार्य 3 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांवल, जागर, स्योगी, पंडोह, बडाणू तथा टिक्कर में भी निकट भविष्य में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। धार-मझवाड़-पंडोह-जागर-स्योगी पेयजल योजनाओं में पुरानी पाइपों को बदला जाएगा, जिसका प्राकलन तैयार कर लिया गया है। 

धुआंदेवी स्कूल खेल मैदान को 1 लाख रुपए
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला धुआंदेवी के खेल मैदान के लिए 1 लाख रुपए, पेयजल भंडारण टैंक निर्माण के लिए 50,000 रुपए, बुलागी रास्ता निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, संपर्क मार्ग जंजोही-बागी के लिए 1 लाख रुपए, मसाण में रास्ता निर्माण के लिए 1,50,000 रुपए तथा संपर्क मार्ग मोरसा के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की। 
 

kirti