HRTC के कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, विभाग ने किया सम्मानित

Monday, Feb 26, 2018 - 02:41 PM (IST)

कांगड़ा: सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित सम्मानित समारोह के दौरान एच.आर.टी.सी. के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव कुमार को शॉल, टोपी, 21 हजार की धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि यह धनराशि संजीव कुमार की ईमानदारी को देखते हुए परिवहन मंत्री गोविंद्र ठाकुर ने इनाम के रूप में उन्हें प्रदान की है। सम्मानित समारोह के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि बैग नोएडा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रविंद्र मान का था। 


उन्होंनें बताया कि वह शनिवार सुबह 6 बजे के लगभग अपने परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे थे। वहीं रामनगर स्थित रिशतेदारों के यहां घूमने आए रविंद्र मान के पास पूरा परिवार होने के चलते सामान अधिक था, जिसके चलते रविंद्र मान से पैसों से भरा बैग बस स्टैंड ही छूट गया था। उन्होंने बताया कि धर्मशाला डिपो के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि पैसों व गहनों के बैग को देखकर भी चौकीदार का ईमान नहीं डगमगाया और उसने बैग के मालिक को उनका बैग लौटाकर ईमानदारी का संदेश पूरे समाज को दिया है। उसकी इस ईमानदारी को देखते हुए परिवहन मंत्री द्वारा इसे 21 हजार रुपए की धनराशि ईमान के रूप में भेंट की है।