HRTC कर्मचारी संघ ने पेंशन न मिलने पर BJP को घेरा, जानिए क्या कहा

Thursday, Mar 07, 2019 - 02:29 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर में परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजमेर सिह ठाकुर ने की। जिसके बाद उन्होंने पेंशन की समस्या को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक आश्वासन ही मिले है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पेशन कर्मचारियों को पहली तारीख को मिले और पेंशन का प्रावधान बजट में मिले। उन्होंने ग्रेजुएटी, चिकित्सा भत्ता, महंगाई भत्ते की बकाया राशि नहीं मिलने के साथ-साथ 2017 व 18 के सेवा निवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग भी पेंशनरों की समस्या को दूर करने में कोई काम नहीं कर रही है। जबकि कई बार एचआरटीसी मंत्री के पास भी शिकायत कर चुके है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द पेंशन की समस्या का ठीक की जाए। ताकि बुढ़ापे में सेवानिवृत कर्मचारियों को दर-दर की ठोकरे न खानी पड़े।

 

kirti