निजी बस आप्रेटरों की हड़ताल के विरोध में उतरे HRTC कर्मी, बोले-सरकार को देंगे पूरा सहयोग

Sunday, Sep 09, 2018 - 09:33 PM (IST)

शिमला: परिवहन निगम आप्रेशनल स्टाफ ने निजी बस आप्रेटर्ज की हड़ताल का विरोध किया है। निगम के आप्रेशनल स्टाफ एवं चालक-परिचालक संगठन ने इस हड़ताल का विरोध करते हुए कहा कि हिमाचल में बाहरी राज्यों की अपेक्षा बहुत अधिक किराया यात्रियों से वसूल किया जाता है जिसके चलते हिमाचल में किराया बढ़ाना सही नहीं है। संगठन के महासचिव हीरा लाल ठाकुर ने कहा कि किराया बढ़ाने से प्रदेश की जनता पर इसका अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

प्रति किलोमीटर न्यूनतम किराए को बढ़ाने की मांग जायज
संगठन का कहना है कि हिमाचल में निगम की बसें प्रदेश की जनता को सुलभ परिवहन सुविधा देने के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं और ऐसे में परिवहन निगम के कर्मचारी निजी बस आप्रेटर्ज की किराया बढ़ाने की मांग का विरोध करते हैं। हालांकि संगठन ने प्रदेश में प्रति किलोमीटर न्यूनतम किराए को बढ़ाने की मांग को जायज माना है। संगठन का कहना है कि आवश्यकता पडऩे पर निगम के कर्मचारी दिन-रात सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे और प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।

Vijay