HRTC ड्राइवर यूनियन ने की जब्त बस को रिलीज करने की मांग

Thursday, Jan 10, 2019 - 02:28 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रैस सचिव जगन्नाथ ने संयुक्त प्रैस बयान में एच.आर.टी.सी. सरकाघाट डिपो के प्रबंधन वर्ग से मांग उठाई है कि गत दिनों अवाहदेवी पुलिस ने जो निगम की बस जब्त की है, उसे जल्द रिलीज करवाया जाए। उन्होंने बताया कि सरकाघाट की बस जम्मू से सरकाघाट जा रही थी। इसी दौरान समीरपुर के पास खुले मोड़ पर बाइक सवार 2 व्यक्ति आए और बाइक के चालक ने बस सामने देखकर हड़बड़ाहट में बाइक गिरा दी, जिससे बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति घायल हो गए लेकिन बाइक की बस के साथ कोई टक्कर नहीं हुई। 

इसके बाद अवाहदेवी पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा बस को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि इस सड़क दुर्घटना में बस चालक की कोई गलती नहीं है तथा निगम प्रबंधन बस चालक पर कोई भी विभागीय कार्रवाई न करे तथा बस को भी जल्द रिलीज करवाए। वहीं अवाहदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी बांकू राम का कहना है कि निगम प्रबंधन कोर्ट से बस को रिलीज करवा सकता है।

Ekta