चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बचाई 30 लोगों की जान

Sunday, Dec 04, 2016 - 11:10 PM (IST)

मनाली: हिमाचल पथ परिवहन केलांग डिपो की बस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सफर कर रही 30 सवारियों को जिंदगी बचा ली। हुआ यूं कि रविवार दोपहर करीब एक बजे तांदीपुल के समीप दालंग नामक स्थान पर शिमला-केलांग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन केलांग डिपो की बस की ब्रेक फेल हो गई। 

जब चालक को इस बात का पता चला तो उसने होशियारी दिखाते हुए घबराने की बजाय बस को समतल व ऊंचे स्थान की तरफ  ले गया जिससे बस टकरा कर रुक गई और इसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे। यदि बस चालक हड़बड़ा जाता तो बस समीप बह रही चंद्रा नदी में जा गिरती जिससे भारी जानमाल का नुक्सान हो सकता था लेकिन चालक ने बस की ब्रेक फेल होने पर मानसिक संतुलन को बनाए रखा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया।