HRTC कंडक्टर ने कॉलेज विद्यार्थी को मारा थप्पड़, मंत्री जी बोले- माफी मांगो (Video)

Tuesday, Aug 07, 2018 - 02:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू बस स्टैंड में बस पास काऊंटर पर पास बनवाते समय कॉलेज छात्र के साथ एच.आर.टी.सी. कंडक्टर ने दादागिरी दिखाई और थप्पड़ मार दिए। इसके बाद छात्रों के एकत्रित होने पर बस स्टैंड में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद छात्रों ने परिचालक को माफी मांगने को कहा। परिवहन परिचालक ने छात्रों की बात नहीं मानी तो मामला वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के पास पहुंच गया, जिसके बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को परिचालक की गलती होने पर माफी मांगने को कहा, जिस पर परिचालक ने माफी मांगी।


इसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता हुआ। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बस पास काऊंटर में छात्रों के साथ बदतमीजी व दुव्र्यवहार न हो, इसके लिए यह कदम उठाया ताकि भविष्य में छात्र परिवहन कर्मियों द्वारा प्रताडि़त न हों। उन्होंने कह कि कई बार परिवहन कर्मचारी छात्रों व आम लोगों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं, जिससे आम लोग आवाज नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि कालेज छात्रों के साथ सरकारी कर्मचारी ठीक बर्ताव करें।


 

Ekta