परिवहन विभाग ने बदला बस रूट, ग्रामीणों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

Saturday, Sep 29, 2018 - 03:37 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी से मोवीसेरी चैलचौक वाया मझवाड़ रूट पर यहां के ग्रामीण लंबे समय से अतिरिक्त बसों की मांग उठा रहे थे। इसके लिए सायरी में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद परिवहन विभाग ने मझोल बस का रूट नेरचौक से बदल कर वाया मझवाड़ मोवीसेरी कर दिया था। अब परिवहन विभाग ने इस बस को बंद कर दिया है और इसे फिर नेरचौक होते हुए चलाया जा रहा है, जिससे मझवाड़ से मोवीसेरी तक की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित लोगों ने परिवहन विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है और मांग उठाई है की जल्द मोवीसेरी चैलचौक वाया मझवाड़ बस चलाई जाए। ऐसा न होने की सूरत में ग्रामीणों ने मोवीसेरी में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन व चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

क्या कहता है परिवहन विभाग
जब इस बारे में परिवहन विभाग के आर.एम. मंडी गोपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मझोल बस के रूट को बदलने का काफी विरोध हुआ, जिसके बाद उसे पुराने रूट पर ही चलाना पड़ रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी से गोहर कासन जाने वाली बस को शीघ्र ही वाया मोवीसेरी मझवाड़ रूट पर चलाया जाएगा जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

Vijay