एचआरटीसी की बसों का सफर हुआ मुश्किल, खड़े होकर सफर करने को मजबूर यात्री

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 10:40 AM (IST)

चंबा: सफर सुहाना हो तो आनंद आता है और यदि सफर में कोई परेशानी हो तो छोटा सा सफर भी काफी मुश्किलों से भरा नजर आता है। ऐसा ही कुछ हाल फिलहाल पठानकोट-चुवाड़ी-ददरियाड़ा मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों का हो रहा है। इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्री फिलहाल मुश्किलों भरा सफर करने को मजबूर है। एचआरटीसी के बेड़े में शामिल जेएनयूआरएम की बसें सड़कों से नदारत है वहीं निगम सड़कों पर ऐसी बसें दौड़ा रहा है, जिससे यात्रियों का सफर काफी मुश्किल हो रहा है। 

पठानकोट-चुवाड़ी-ददरियाड़ा मार्ग पर चलने वाली बसों में पानी टपकने के कारण सफर परेशानी भरा हो रहा है। हालात यह है कि इन दिनों बारिश का पानी छत से बहते हुए सीधे सीट पर आ रहा है। बस की खिड़कियों के किनारे वाली ज्यादातर सीटें पानी के कारण खाली ही रहती है। एक ओर जहां सरकार यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के दावे करती है, वहीं निगम के बेड़े में खटारा बसों का संचालन इन सुविधाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। बारिश के दौरान कई यात्रियों को मजबूरी में खड़े होकर ही सफर करना पड़ता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News