HRTC की धूल फांक रही बसों को मिले नए चालक, इतनों की हुई भर्ती

Sunday, Aug 27, 2017 - 10:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की कर्मशालाओं में धूल फांक रही बसों को अब जल्द नए चालक मिलेंगे। परिवहन निगम प्रबंधन ने प्रदेश के अलग-अलग डिपुओं में नए चालकों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं। अब पहली सितम्बर से सभी चालक निगम के अलग-अलग डिपो में एक माह की पहले ट्रेनिंग करेंगे, इसके बाद ग्रामीण व शहरी रूटों पर इन्हें बसों में अपनी सेवाएं देनी होंगी। निगम में हाल ही में 325 चालकों की भर्ती की गई है। अब इन चालकों को निगम प्रबंधन ने बिना कोई देर किए तैनाती दी है। मंडलीय प्रबंधन अनिल सैन ने बताया कि निगम में हाल ही में भर्ती चालकों को एक माह की ट्रेनिंग करनी होगी। चालकों की ट्रेनिंग निगम में विभिन्न डिपो में की जाएगी। इसके बाद चालकों को बसों में नियमित तौर पर सेवाएं दी जाएंगी।  

इन डिपो को मिले नए चालक
प्रदेश भर में 9 डिपो को नए चालक मिले हैं। इनमें तारादेवी डिपो को 35, नालागढ़ 16, जसूर 66, मंडी 56, सरकाघाट 27, बिलासपुर 42, हमीरपुर 42, कुल्लू 21, चम्बा में 20 चालकों को ट्रेनिंग करनी होगी। इसके बाद चालक बसों में अपनी सेवाएं देंगे।