यहां होली के लिए HRTC ने चलाई 4 स्पैशल बसें

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:36 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): सुजानपुर होली मेले की तैयारी में हमीरपुर पथ परिवहन निगम ने लोगों को सुविधा देने के लिए रात की अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है। बताते चलें कि सुजानपुर मैदान में होली मेले के अवसर पर हर बार की तरह स्टार नाइट का आयोजन किया जा रहा है व ऐसे में स्टार नाइट के बाद लोगों को घर वापस आने में सुविधा हो सके। इसके लिए हमीरपुर डिपो की तरफ से चार अतिरिक्त बसें सुजानपुर से हमीरपुर की ओर चलाई जाएंगी। ऐसे में संधोल, ककड़यार, हमीरपुर की तरफ के इलाकों से गुजर कर यह बसें लोगों को रात के सफर करने में सुविधा देंगी। वहीं हमीरपुर पथ परिवहन के आर.एम. विवेक लखनपाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए निगम की ओर से चार अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं, ताकि स्टार नाइट के बाद लोग आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकें।

Ekta