HRTC बसों में ठूंस-ठूंस कर भरी जा रही सवारियां, जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे लोग

Sunday, Apr 22, 2018 - 10:34 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर में बोबर-मलोह और भनवाड़ रूट की बसों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरी जा रही हैं। क्षेत्र के ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर सफर करने के लिए मजबूर हैं। पिछले कई दिनों से जारी इस क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर बसों के वीडियो वायरल हुए हैं। निगम के इस कारनामे का खमियाजा खासकर स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों ने विरोध स्वरूप परिजनों और पंचायत में शिकायत की है। पंचायत मलोह और नालनी प्रधान और प्रतिनिधियों ने निगम से कई बार मांग को लेकर चर्चा भी की है। एस.एम.सी. प्रधान परस राम ने कहा कि बसों में थाने के सामने ही दोगुना सवारियां ठूंसी जा रही हैं। 


बता दें कि स्थानीय डीपो में काफी संख्या में बसें और स्टाफ मौजूद है। छात्रों ने कहा कि मलोह, बोबर और भनवाड़ में सुंदरनगर से आने-जाने के लिए नालनी के छोड़ तक एच.आर.टी.सी. निगम की बसों के अलावा कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं। इधर, निगम की अनदेखी से बस चालक और परिचालक यात्रियों को किसी भी हाल में लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। निगम के सुंदरनगर डीपो प्रबंधन इस क्षेत्र में बसों में स्टाफ और लोगों की सुविधा के लिए कोई निर्णय नहीं कर पाया है। जिससे दिन-प्रतिदिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इससे पहले भी इस रूट पर चलने वाली बसों के पुलिस द्वारा चालान तक काटे गए हैं। लेकिन निगम अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। स्थानीय पुलिस ने भी चालान काटने से आगे कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। 

Ekta