शिमला से पांवटा जा रही सवारियों से भरी HRTC की बस पलटी (Video)

Saturday, Jan 04, 2020 - 06:01 PM (IST)

नाहन(सतीश) : हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां शनिवार को शिमला से पांवटा साहिब को चलने वाली एच.आर.टी.सी. की बस सेन की सेर में अचानक पहाड़ी से टकराकर नैशनल हाईवे पर पलट गई। हादसे में चालक-परिचालक सहित 19 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को निजी वाहनों व 108 एम्बुलैंस की मदद से मैडीकल कालेज नाहन लाया गया। बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है। बस की अचानक बे्रक फेल गई, जिसके चलते चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया।

यदि चालक तुरंत बस को पहाड़ी से न टकराता तो उक्त स्थल पर उतराई होने के चलते बस दूसरी तरफ गहरी खाई में गिर सकती थी। चालक कर्म चंद ने बताया कि उन्होंने सेन की सेर से पहले स्टेशन पर सवारियां उतारीं और आगे की ओर बढ़े। उसके बाद अचानक सेन की सेर के पास पहुंचते ही बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। उस समय सामने से गाड़ी आ रही थी, ऐसे में उन्होंने तुरंत बस को पहाड़ी से टकराने का निर्णय लिया जिसके बाद बस हाईवे पर पलट गई। अगर बस दूसरी तरफ जाती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

kirti