गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC बस, 65 सवारियों की अटकी सांसें (PICS)

Thursday, Nov 29, 2018 - 11:42 AM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के साथ लगते शिमला के कुपवी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां एक एचआरटीसी की सरकारी बस बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। हादसे के समय बस में 65 लोग सवार थे।


बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस शिमला के धोताली से चौपाल की तरफ जा रही थी जो क्षेत्र के केलवी के समीप सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी को बचाते हुए गिरने से बाल-बाल बच गई। वहीं बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया और लोग चिल्लाने लगे। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे अटक गई। जहां यह हादसा हुआ वहां कई मीटर गहरी खाई थी। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं हादसे के समय बस पूरी तरह से ओवरलोड थी। 


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आए दिन यह बस ओवरलोडेड रहती है क्योंकि सुबह के समय इस रूट पर चलने वाली है एकमात्र बस है। लिहाजा सभी लोगों को मजबूरी में इसी बस से सफर करना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि यह जल्द बस सेवा शुरू की जाए। 

Ekta