HRTC की बस हवा में लटकी, चालक ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:19 AM (IST)

साहो: मंगलवार को एच.आर.टी.सी. की एक बस में बैठी सवारियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब काकडोलू के पास बस का पिछला पहिया हवा में लटक गया। बस चालक की मुस्तैदी व सवारियों की अच्छी किस्मत के चलते गाड़ी समय पर रुक गई वरना मंगल को एक बहुत बड़ा अमंगल हो जाता। जानकारी के अनुसार चम्बा-नियाणू के बीच दोपहर 3 बजे चलने वाली एच.आर.टी.सी. की बस जिला मुख्यालय से सवारियों को लेकर अपने गंतव्य को चली। कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बस काकडोलू स्थान पर पहुंची। वहां पर सड़क के एक छोर पर पेयजल पाइपों को बिछाने के लिए चल रहे खुदाई कार्य के कारण सड़क पर मिट्टी फैली हुई थी। 

मिट्टी पर चढ़ते ही एक दम से घूम गई बस
बारिश होने के चलते मिट्टी पूरी तरह से गिली थी जिस पर जैसे ही बस के पहिए चढ़े तो बस एक दम से घूम गई। बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दी। बस तो रुक गई लेकिन बस के पिछले हिस्से का एक पहिया सड़क से बाहर चला गया। बस चालक ने समझदारी से काम लेते हुए सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। बस को सुरक्षित सड़क पर लाने के लिए मशीन मंगवाई गई। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद शाम करीब 5 बजे बस को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल हुई। प्रत्क्षदॢशयों के अनुसार अगर यह बस समय पर नहीं रुकती तो बस सैंकड़ों मीटर नीचे साल नदी में गिर जाती। ऐसा होता तो जिला चम्बा के नाम पर एक और बड़ी बस दुर्घटना दर्ज हो जाती।