HRTC बस चालक ने की बुजुर्ग से बदसलूकी, शिकायत पर प्रबंधन हुआ सख्त(Video)

Thursday, Oct 18, 2018 - 12:24 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम में जहां एक तरफ सीनीयर सिटीजन के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं। वहीं सुंदरनगर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ परिवहन निगम के चालक द्वारा बदसलूकी व न्यूनतम निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जानकारी देते हुए सुंदरनगर उपमंडल के गांव देरडू निवासी मुगला राम ने कहा कि एनएच-21 पर स्थित सिनेमा चौक से वह कुल्लू डिपो की दिल्ली-मनाली परिवहन निगम की बस नंबर (एचपी-66-2572) रूकने पर नया बस स्टैंड तक बैठ गए। 


उन्होंने कहा कि बस में जैसे ही उन्होंने कदम रखा तो बस चालक ने उनसे बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि चालक ने उनसे कहा की बस स्टैंड तक का किराया 6 रूपए लगेगा। उन्होंने कहा कि चालक ने गुस्से में आग-बबूला होकर कहा की तुम सरकारी बसों में सफर करना छोड़ दो और लोकल रूट पर निजी बसों में सफर किया करो। उन्होंने कहा कि परिचालक ने भी उनसे एक किलोमीटर के सफर के लिए 6 रूपए किराया वसूल कर टिकट थमा दिया गया। मुगला राम ने कहा कि जब बस नया स्टैंड के समीप पंहुची उस समय भी चालक ने उनके साथ बदसलूकी की और बस को धीमा कर बस से उतरने के लिए कहा गया। पीड़ित मुगला राम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से उपरोक्त चालक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। 

Ekta