सड़क हादसा: HRTC की बस पहाड़ी से टकराई, चालक व परिचालक में मचा हड़कंप

Thursday, Dec 26, 2019 - 01:15 PM (IST)

कांगड़ा(जिनेेश): हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एचआरटीसी की एक बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसा तहसील शाहपुर के धारकंडी में वीरवार सुबह हुआ। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान बस में चालक और परिचालक के अलावा और कोई नहीं था। यदि बस में रोज की तरह सवारियां होतीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाती। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सल्ली से सुबह साढ़े 7 बजे शाहपुर के लिए चलती है, लेकिन बस का परिचालक बीमार हो गया।

सल्ली में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के चलते चालक ने परिचालक को अस्पताल पहुंचाने के लिए बस को सुबह सात बजे ही दौड़ा दी। बस अभी कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कि उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण बस सड़क के साथ लगती पहाड़ी से टकरा गई। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बस को निकलवाया और बीमार परिचालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

kirti