चम्बा से पठानकोट जा रही HRTC बस के टायर के नट-बोल्ट हुए फ्री, चालक की मुस्तैदी से टला हादसा

Friday, Apr 19, 2024 - 07:11 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): यदि आप भी निगम की बसों में सफर करने पर मजबूर हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं मझधार में न फंस जाएं। परिवहन निगम की बसों का खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में चम्बा से पठानकोट जा रही निगम की बस के पिछले टायर के सारे नट-बोल्ट एक साथ फ्री हो गए। चालक की मुस्तैदी से अनहोनी होने से टल गई। शुक्रवार को चम्बा से निगम की बस (एचपी 73-1997) पठानकोट के लिए रवाना हुई। जब यह बस तुनुहट्टी में पहुंची तो पुलिस दल ने बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान चालक को टायर में आवाज-सी आने का अहसास हुआ, जिस पर चालक और परिचालक ने जब नीचे उतर कर टायर को चैक किया तो बस के पिछले टायर के सारे नट-बोल्ट फ्री पाए गए। उस वक्त बस में 30 के करीब यात्री सवार थे। इसमें अधिकतर पठानकोट की ओर जा रहे थे। यह देख सभी यात्रियों के होश उड़ गए। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इसके बाद चालक द्वारा इस घटना की जानकारी चम्बा वर्कशॉप में दी गई। 

10 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुकी थी बस
इस प्रकार की हैरान कर देने वाली घटना के बाद जब बस की लॉगबुक को चैक किया गया तो बस 10 लाख किलोमीटर तक का सफर तय कर चुकी थी। हैरानी होती है कि निगम इतनी खटारा बसों को रूटों पर भेजने से बाज नहीं आ रहा है। अगर बस को प्रवेश द्वार पर जांच के लिए नहीं रोका जाता तो 30 यात्रियों की जिंदगी मुश्किल भरी हो सकती थी, जिसका जिम्मेदार शायद विभाग नहीं होता। यह कोई पहला मामला सामने नहीं आया है बल्कि आए दिन प्रदेश समेत जिले में निगम की बसों में ऐसा कई बार देखने को मिला है। निगम की बसों में इस प्रकार की घटना सामने आना यह दर्शाता है कि रूटों पर रवाना करने से पहले बसों का वर्कशॉप में निरीक्षण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। बसों को बिना जांच किए ही रूटों पर रवाना किया जा रहा है, जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं बार-बार देखने को मिल रही हैं। बस यात्रियों ने निगम से अपील की है कि खटारा बसों को रूटों पर भेज कर यात्रियों की जान जोखिम में न डाली जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay