सड़क पर भारी बर्फबारी के कारण स्किट होकर सवारियों से भरी बस पेराफिट से जा टकराई

Thursday, Dec 12, 2019 - 11:19 AM (IST)

धर्मशाला/शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बस हादसा होते-होते रुक गया है। वीरवार सुबह एक एचआरटीसी की बस बर्फबारी के कारण हादसे का शिकार होने से बच गई। बता दें कि आज सुबह एचआरटीसी की बस जोकि धर्मशाला से ज्यूरी जा रही थी कि जैसे ही नारकण्डा के पास पहुंची तो वह भारी बर्फबारी के कारण स्किट होने के बाद पेराफिट में रुक गई। बताया जा रहा है कि इस बस में फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है।

मौसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है और इसे लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। देश सरकार ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और चम्बा जिलों के जिलाधीशों को बर्फबारी से निपटने के तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तरी कश्मीर के स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग, दक्षिण में पहलगाम, मध्य कश्मीर के सोनमर्ग व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई तो वहीं लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा की पर्वत शृंखलाओं पर रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। पर्वतीय क्षेत्रों में 16 दिसम्बर तक बर्फ बारी और मैदानी भागों में 14 दिसम्बर तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

 

kirti