39 मील में बस न रोकने पर प्रशिक्षुओं ने किया हंगामा

Thursday, Jun 27, 2019 - 12:21 PM (IST)

कांगड़ा : शाहपुर के 39 मील में एच.आर.टी.सी. बस न रोकने पर आई.टी.आई. के प्रशिक्षु भड़क गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ तथा बस पठानकोट के लिए रवाना हुई। प्रशिक्षुओं ने काफी देर तक बस को रोके रखा तथा इस दौरान बस चालक-परिचालक व प्रशिक्षुओं के बीच काफी बहसबाजी हुई। शाहपुर आई.टी.आई. में दूर-दराज के इलाकों से प्रशिक्षु आते हैं।

अधिकतर प्रशिक्षुओं ने आने-जाने के लिए एच.आर.टी.सी. बस के पास बना रखे हैं। प्रशिक्षु रोजाना की तरह बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एच.आर.टी.सी. की बैजनाथ से पठानकोट जा रही बस चालक ने प्रशिक्षुओं को देख कर बस नहीं रोकी। इससे प्रशिक्षु भड़क उठे तथा उन्होंने कुछ ही दूरी पर बस को रोक लिया। चालक कुल्लू हादसे का हवाला देते हुए बस में ओवरलोडिंग न करने की बात करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया व दोनों पक्षों में समझौता करवाया।

 

kirti