HRTC का यात्रियों को एक और तोहफा, मैक्लोडगंज से मणिकर्ण साहिब के लिए AC टैंपो ट्रैवलर सुविधा शुरू

Saturday, Sep 15, 2018 - 07:49 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा) : हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला बस डिपो द्वारा पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से मणिकर्ण साहिब के लिए पहली ए.सी. टैंपो ट्रैवलर सुविधा शुरू कर यात्रियों को एक और तोहफा दिया है। हिमाचल पथ परिहवन निगम द्वारा मणिकर्ण के लिए शुरू की गई पहली ए.सी. टैम्पो ट्रैवलर सुविधा के शुरू होने से मणिकर्ण जाने वाले पर्यटकों व यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि यह टैंपो ट्रेवलर यात्रियों को कुल्लू होते हुए मणिकर्ण पहुंचाएगी। गौरतलब है कि एच.आर.टी.सी. ने धर्मशाला से मणिकर्ण तक जाने वाली यह 12 सीटर सुपर डीलक्स पहली बस सेवा आरंभ की है, इसके चलने से यात्रियों व पर्यटकों को मणिकर्ण पहुंचने के लिए टैक्सी करके बार-बार पैसे खर्च करने से छुटकारा मिलेगा।

सांय 7:15 बजे मैक्लोडगंज से चलेगी टैंपो ट्रेवलर
जानकारी के अनुसार इस टैंपो ट्रेवलर का मैक्लोडगंज से चलने का समय सांय 7:15 बजे तथा धर्मशाला से 8 बजे चलकर मणिकर्ण वाया मलां, पालमपुर, बैजनाथ, जोगिन्द्रनगर, मंडी होता हुआ प्रात: 4 बजे मणिकर्ण पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त यह टैंपो ट्रैवलर मणिकर्ण साहिब से प्रात: 8:15 बजे चकलर सायं 4 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इतना ही नहीं यदि कोई यात्री मैक्लोडगंज से कुल्लू के लिए यात्रा करना चाहते है तो उस यात्री को यह टैंपो ट्रैवलर कुल्लू बस स्टैंड पर उतारेगी। बता दें कि मैक्लोडगंज से मणिकर्ण जाने का किराया 507 रुपए और धर्मशाला से मणिकर्ण साहिब तक का 486 रुपए निगम द्वारा निर्धारित किया गया है।

Jinesh Kumar