पास को लेकर HRTC व पिकअप चालक भिड़े, पुलिस में मामला दर्ज

Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:13 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर के कुफ्टू-नाहन वाया राजगढ रूट पर नौहराधार बस स्टैंड पर एच.आर.टी.सी. के बस चालक के साथ पिकअप चालक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में एच.आर.टी.सी. के चालक को चोटें आई हैं। एच.आर.टी.सी. चालक विजेन्द्र सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह अपनी बस में सवारियां लेकर कुफटू से नाहन जा रहा था तो नौहराधार बाजार में सवारियां उतारते समय एक पिकअप चालक वहां पहुंचा और उससे मारपीट करने लगा। इस दौरान सोलन से नाहन आ रही सरकारी बस के चालक और परिचालक ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने दो-तीन लोगों को साथ लेकर उन पर भी हमला कर दिया। इस मारपीट में दूसरे बस चालक राजेन्द्र को भी चोटें आई हैं। इस कारण सवारियां भी आगे नहीं जा पाईं और आरोपी ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है।

पिकअप चालक ने भी दर्ज करवाया मामला
वहीं पिकअप चालक रमन ने भी बस चालकों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में रमन ने बताया कि वह अखरोट फार्म से लेकर बस से साइड मांग रहा था। नौहराधार पहुंचने पर जब वह बस ड्राइवर से पास न देने को लेकर बात कर रहा था तो दूसरी बस के ड्राइवर ने पीछे से आकर उससे मारपीट की। इससे उसे सिर पर चोट आई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay