HPU में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

Tuesday, Jan 24, 2017 - 12:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व विभागों में शीघ्र शिक्षकों की कमी दूर होगी। विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले सत्र से विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज, यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यू.आई.एल.एस.), यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी (यू.आई.आई.टी.) में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए पदों को विज्ञापित कर दिया गया है।


इससे अब शीघ्र ही इन संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। बीते काफी समय से शिक्षकों की कमी झेल रहे इन संस्थानों की कई कक्षाएं गैस्ट फैकल्टी के सहारे चल रही थीं लेकिन अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इन संस्थानों में भी शिक्षकों की कमी दूर करने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इन सभी पदों को विज्ञापित कर दिया है और आवेदन आमंत्रित किए हैं। 26 एसोसिएट और 60 असिस्टेंट प्रोफेसर और एक पद अकादमिक स्टाफ का भरा जाना है। इन पदों के लिए 28 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। अंडेमान निकोबार आइलैंड, लक्षदीप, लद्दाख, जम्मू- कश्मीर, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पांगी भरमौर सब डिवीजन जिला चंबा सहित डोडरा क्वार सब-डिवीजन जिला शिमला और जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है। 


सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज में भरे जाने वाले पदों पर एक नजर
सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज में अंग्रेजी, हिन्दी व कॉमर्स विषयों में 2-2 तथा संस्कृत, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन व राजनीतिक विज्ञान विषयों में 1-1 असिस्टैंट प्रोफैसर का पद भरा जाएगा।


लीगल स्टडीज में भरे जाएंगे ये पद
यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में समाज शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान व जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषयों में 1-1 असिस्टैंट प्रोफैसर के पद भरे जाएंगे।


यू.आई.आई.टी. में भरे जाने वाले पदों पर एक नजर
यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी (यू.आई.आई.टी.) में इन्फॉर्मेशन टैक्रोलॉजी विषय में 5, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विषय में 6, इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, गणित, फिजिक्स, मैनेजमैंट व अंग्रेजी में 1-1 असिस्टैंट प्रोफैसर के पद भरे जाएंगे।