HPU का कारनामा, मार्कशीट देख छात्रों के उड़े होश, पढ़िए पूरा मामला

Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:50 PM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के स्थानीय डिग्री काॅलेज में फाइनल ईयर के रिजल्ट के बाद जब बीए, बीकाॅम, बीएसएसी के सैंकड़ों छात्रों के पास हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय (एचपीयू) द्वारा भेजी गई मार्कशीट पहुंची तो उनके होश उड़ गए। दरअसल छात्रों को जो मार्कशीट भेजी गई है, उसकी प्रिंटिंग बेहद घटिया स्तर की है और उन्हें उसमें कुछ भी डिटेल दिखाई नहीं दे रही है। एचपीयू के इस कारनामे से छात्रों में रोष है। 


मार्कशीट की फोटो स्टेट काॅपी करवाने पर बाहर आया कोरा पन्ना
इस बारे में कॉलेज के कई छात्र हिमांशु, रोहित कुमार, मनप्रीत सिंह, नागेंद्र सिंह, मामराज सैनी, रजत सैनी, मोहित ने बताया कि 2 दिन पहले ही उन्हें डीएमसी मिली है। इस पर लिखा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं वह पहली नजर में देखने पर फर्जी नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जब उन्होंने अपनी मार्कशीट की फोटो स्टेट काॅपी करवाई तो बिल्कुल कोरा पन्ना बाहर आया। इस बारे में जब प्रिंसिपल केवी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह एचपीयू के एग्जाम कंट्रोल से बात करेंगे और इसकी जानकारी उनको देंगे।