HPU ने 7 माह बाद घोषित किया प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम

Thursday, Jun 08, 2017 - 02:08 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने रूसा के तहत स्नातक प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 7 महीने के बाद बुधवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा बीते वर्ष नवम्बर माह में आयोजित हुई थी। वि.वि. ने 90 फीसदी से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जबकि 10 प्रतिशत परिणाम अभी भी घोषित नहीं हो पाया क्योंकि कालेजों की ओर से छात्रों के अवार्ड ऑनलाइन वि.वि. के पास नहीं पहुंच पाए थे। रूसा के प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा नवम्बर, 2016 में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 40 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसमें 90 फीसदी से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 

कुछ अवार्ड अभी पैंडिंग 
प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जे.एस. नेगी ने बताया कि कुछ अवार्ड अभी पैंडिंग रहते हैं, जैसे ही कालेजों द्वारा रूसा प्रथम सैमेस्टर की इंटरनल असैसमैंट भेजी जाएगी, शेष परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि यदि इस दौरान छात्रों को परीक्षा परिणाम को लेकर किसी तरह की दिक्कतें आती हैं तो छात्र विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना परीक्षा परिणाम लॉग इन आई.डी. से भी चैक कर सकते हैं।