HPU और शिक्षकों को PHD प्रवेश परीक्षा देने से मिली छूट

Sunday, May 07, 2017 - 10:03 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) और कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को पीएच.डी. में प्रवेश परीक्षा देने से छूट प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय व शिक्षकों के लिए सभी विभागों में 1-1 पीएच.डी. की सीट आरक्षित कर दी है। इससे अब इन शिक्षकों को पीएच.डी. करना आसान हो गया है।


1-1 सीट विश्वविद्यालय व कॉलेज के लिए आरक्षित
पीएच.डी. की प्रवेश परीक्षा से छूट और विभिन्न विभागों में 1-1 सीट विश्वविद्यालय व कॉलेज के लिए आरक्षित किए जाने संबंधित अधिसूचना एचपीयू ने जारी कर दी है। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी.) ने एम.फिल. व पीएच.डी. में प्रवेश को लेकर तय किए गए नए नियमों को हरी झंडी प्रदान की थी। इन विभिन्न विभागों में पीएच.डी. करने के लिए सीट वरिष्ठता के आधार पर और सीट उपलब्ध होने की स्थिति में मिलेगी।