B.Tech में लेटरल एंट्री के लिए 14 नवम्बर को होगी स्पॉट काऊंसलिंग

Friday, Nov 11, 2022 - 12:21 AM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से संबंधित निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में बीटैक, लेटरल एंट्री की खाली सीटों को भरने के लिए 14 नवम्बर को स्पॉट काऊंसलिंग होगी। स्पॉट काऊंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही होगी, जहां पर सीटें खाली हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि स्पॉट काऊंसलिंग में सीटों का आबंटन तय शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर होगा। अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क संबंधित शिक्षण संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी। स्पॉट काऊंसलिंग में भाग लेने से पूर्व सभी अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश विवरण पुस्तिका के अध्याय-2 को अच्छी तरह पढ़ लें, जोकि विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है। स्पॉट काऊंसलिंग में भी सीटों का आबंटन शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर ही होगा। खाली सीटों की जानकारी व स्पॉट काऊंसलिंग का फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay