HPTDC ने जारी किया Monsoon Package, पढ़ें होटलों में कितने % की मिल रही छूट

Monday, Jul 03, 2017 - 05:35 PM (IST)

शिमला: मानसून के आगाज के साथ ही हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एच.पी.टी.डी.सी.) के चयनित होटलों के किराए में छूट भी प्रदान कर दी गई है। मानसून पैकेज के तहत एच.पी.टी.डी.सी. के अधिकतर होटलों में किराए में 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। मानसून पैकेज के तहत यह छूट 1 जुलाई से 14 सितम्बर तक रहेगी। इस वर्ष समर सीजन में काफी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश की ओर रुख किया और यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने का लुत्फ उठाया। मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों को रिझाने के लिए अब मानसून पैकेज जारी किया गया है।

इन होटलों में मिलेगी 20 प्रतिशत छूट 
द ब्यास मनाली, द एप्पल कार्ट क्यारीघाट, द रोस कॉमन कसौली, द श्रीखंड सराहन, द किन्नर कैलाश कल्पा, द कैलाश कॉटेज सन एन स्नो कल्पा, टूरिस्ट इन रिवालसर, द चंद्रभागा, द गीतांजलि डल्हौजी, द गौरीकुंड भरमौर व द चम्पक चम्बा।

इन होटलों में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट 
होटल पीटरहाफ शिमला, द एप्पल ब्लॉसम फागू, द हिमनील लॉग हट्स एंड कॉटेजिस चायल, द हाटू नारकंडा, द हिलटॉप स्वारघाट, द टै्रकर्ज बंगलो जंजैहली, द धौलाधार धर्मशाला, द भागसू धर्मशाला, द कुनाल धर्मशाला, यात्री निवास चामुंडा जी, होटल ज्वालाजी, ज्वालामुखी व द हमीर हमीरपुर।

इन होटलों में मिलेगी 30 प्रतिशत छूट
द ममलेश्वर ङ्क्षचडी, द चायल पैलेस, चायल, पाइनवुड बड़ोग, द यमुना पांवटा, द रेणुका रेणुका जी, द बुशहर रिजैंसी, रामपुर, द क्लब हाऊस धर्मशाला, द कश्मीर हाऊस धर्मशाला, द टी-बड पालमपुर, द न्यूगल पालमपुर, द मणिमहेश डल्हौजी, द देवदार/खच्ची कॉटेज खजियार, द नूरपुर, नूरपुर, द चिंतपूर्णी हाईट्स चिंतपूर्णी, द ईरावती चम्बा, द कुंजुम मनाली, द रोहतांग मनाल्सू मनाली व द कैसल नग्गर।

इन होटलों में मिलेगी 35 प्रतिशत छूट
द शिवालिक परवाणु, टूरिस्ट इन राजगढ़, गिरिगंगा रिजॉर्ट खड़ापत्थर, द लेक व्यू बिलासपुर व द सरवारी कुल्लू।

इन होटलों में मिलेगी 40 प्रतिशत छूट
गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, द बाघल, दाड़लाघाट, चांशल रोहड़ू, द ऊहल, जोगिंद्रनगर, लॉग हट्स/आर्चड्स मनाली, हिडिम्बा कॉटेजिस/हिडिम्बा हट्स मनाली, द सिलवर मून कुल्लू।

इन होटलों में नहीं मिलेगी छूट
बता दें कि मिंजर मेले के अवसर पर 23 से 31 जुलाई तक होटल ईरावती और होटल चम्पक चम्बा में यह छूट प्रदान नहीं की जाएगी। इसके अलावा द चिंतपूर्णी हाईट्स चिंतपूर्णी में 24 से 31 जुलाई तक छूट नहीं दी जाएगी। 12 से 15 अगस्त तक किसी भी होटल में कोई छूट नहीं दी जाएगी। उधर, विंटर सीजन के पैकेज के तहत यह छूट 16 नवम्बर से 31 मार्च, 2018 तक रहेगी।