HPSSC ने निकाली बम्पर भर्ती, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 1099 पद

Saturday, Jan 04, 2020 - 04:04 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में बम्पर भर्ती निकाली है। बता दें कि चयन आयोग ने 1099 पद पोस्ट कोड के तहत विभिन्न विभागों में निकाले हैं। इस दौरान सबसे अधिक पद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में निकले हैं, जिसमें आयोग की ओर से कंडक्टर के 568 पद भरे जाएंगे। बता दें कि पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बता दें कि अभी हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग और हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में महिला उम्मीदवारों की फीस न लेने का निर्णय लिया है। कैबिनेट के निर्णय के बाद 1 जनवरी को नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी, 2020 तक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पोस्ट कोड पर इतने पद

आयोग द्वारा पोस्ट कोड-747 (स्टाफ  नर्स) के 349 पद, पोस्ट कोड-748 (स्टैटिस्टिकल असिस्टैंट) के 8 पद, पोस्ट कोड-749 (मैडीकल लैब तकनीशियन ग्रेड-2) के 10 पद, पोस्ट कोड-750 (पफ्र्यूशननिस्ट) का 1 पद, पोस्ट कोड-751 (लैब तकनीशियन) का 1 पद, पोस्ट कोड-752 (लैब असिस्टैंट) का 1 पद, पोस्ट कोड-753 (कम्प्यूटर आप्रेटर) के 11 पद, पोस्ट कोड-754 (इलैक्ट्रीशियन) के 5 पद, पोस्ट कोड-755 (स्टैनो टाइपिस्ट) के 31 पद, पोस्ट कोड-756 (स्टोरकीपर) के 9 पद, पोस्ट कोड-757 (मार्कीटिंग असिस्टैंट) के 2 पद, पोस्ट कोड-758 (सुपरवाइजर एलडीआर) के 41 पद, पोस्ट कोड-759 (जूनियर ऑडीटर) के 13 पद, पोस्ट कोड-760 (ऑडीटर पंचायत) के 5 पद, पोस्ट कोड-761 (कम्प्यूटर प्रोग्रामर) के 3 पद, पोस्ट कोड-762 (कंडक्टर) के 568 पद, पोस्ट कोड-763 (क्लर्क) के 9 पद, पोस्ट कोड-764 (जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर) के 3 पद, पोस्ट कोड-765 (जूनियर इंजीनियर सिविल) के 3 पद, पोस्ट कोड-766 (फील्ड असिस्टैंट) का 1 पद, पोस्ट कोड-767 (अकाऊंट क्लर्क) के 13 पद, पोस्ट कोड-768 (सिविल डिफैंस इंस्ट्रक्टर) के 3 पद, पोस्ट कोड-769 (सीनियर तकनीशियन इलैक्ट्रिकल) का 1 पद, पोस्ट कोड-770 (तकनीशियन रैफ्रिजरेशन) के 4 पद तथा पोस्ट कोड-771 (तकनीशियन इलैक्ट्रिकल) के 4 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

किन पदाें के लिए क्या हाेगी शैक्षिक योग्यता

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रहेगी। स्टाफ नर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ जमा 2 के साथ “ए” ग्रेड नर्स (जीएनएम में डिप्लोमा) या बीएससी नर्सिंग की हाेनी चाहिए। स्टैटिस्टिकल असिस्टैंट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स /मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स में बीकॉम या बीएससी (नॉन मेडिकल)/ बीए या इसके समकक्ष हाेना चाहिए। मैडीकल लैबोरेटरी टैक्निशियन ग्रेड-2 के लिए साइंस विषय के साथ जमा 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, इसके साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नोलॉजी में एक वर्ष का डिप्लोमा या मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री हाेनी चाहिए। परफ्यूजनिस्ट के लिए किसी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से परफ्यूजन टैक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री की होनी चाहिए। लैबोरेटरी असिस्टैंट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में फिजिक्स के साथ बीएससी (नॉन-मैडीकल) की हाेनी चाहिए।

ये हाेगा आवेदन शुल्क

सामान्य अनारक्षित के लिए 360, अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणियां के लिए 360, ग्रेनार्ल पूर्व सैनिक अपने स्वयं के अनुरोध पर सेवानिवृत्त के लिए 360, एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल (पूर्व सैनिकों के वार्ड या स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड) के लिए 120 रुपए और पूर्व-सेवा पुरुष (सामान्य कार्यकाल) या दृष्टिबाधित के लिए काेई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

भर्ती के लिए ये हाेगी आयु सीमा

भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। आयु में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग व्यक्तियों और हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों/ग्रैंड चिल्ड्रन के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Vijay