HPSSC के नए चेयरमैन ब्रिगेडियर ने संभाला पदभार, Online System करेंगे मजबूत

Monday, Feb 19, 2018 - 02:56 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के नए चेयरमैन ब्रिगेडियर सतीश कुमार शर्मा ने पदभार संभाल लिया है। हमीरपुर कार्यालय में पहुंचने पर चेयरमैन का भव्य स्वागत किया गया। चेयरमैन के अनुसार आयोग में ऑनलाइन सिस्टम को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पारदर्शिता लाना प्राथमिकता रहेगी। साथ ही काऊंसलिंग प्रोसेस की वजह से आ रही परेशानियों से भी निपटने के लिए हल निकालने के लिए काम किया जाएगा। नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि आयोग के परिणाामों में कोताही न हो इसके लिए काम किया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ परिणाम लटके हुए थे लेकिन धीरे-धीरे सारे परिणामों को निकाला जा रहा है। वहीं कई बार एक साथ ही चयन आयोग और लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं एक साथ होती है। जिस पर चेयरमैन का कहना है कि आयोग आगामी समय में इस तरह की परेशानियों से निपटने के लिए कोशिश करेगा ताकि अभ्यर्थियों को खामियाजा न भुगतना पड़े। इस अवसर पर आयोग केसचिव डा जितेन्द्र कंवर, कमल सिंह,  उतम पटियाल के अलावा अन्य आयोग के सदस्य एवं स्टाफ मौजूद रहे।