HPSSC ने शुरू किया Toll Free Number, अभ्यर्थियों को होगा लाभ

Friday, Jul 07, 2017 - 01:32 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंद सिंह): हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को अब हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टोल फ्री सुविधा शुरू कर दी है, जिसके चलते अब अभ्यर्थियों की काफी परेशानियां हल होंगी। टोल फ्री नंबर शुरू होने से प्रदेश कर्मचारी आयोग हमीरपुर से हजारों अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। यह टोल फ्री नंबर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम कर रहा है और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। प्रदेश कर्मचारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800-180-8095 ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर के शुरू होने से अभ्यर्थियों को बहुत लाभ मिलेगा और अब अभ्यर्थियों को बिना शुल्क दिए ही परीक्षाओं, साक्षात्कार व परिणाम जानने के लिए परेशानी नहीं होगी।