HPSSC JOA EXAM: भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता

Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:36 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से जूनियर ऑफिस असिस्टैंट पदों को लिए जा रहे साक्षात्कार के दौरान रोजाना दर्जनों अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बोर्ड के इन फरमानों के बाद अभ्यर्थी परेशान हैं और इसे लेकर न्याय प्रणाली का सहारा लेने पर विचार कर रहे हैं। मामला वर्ष 2015 का है, जब आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के 1420 पदों के लिए प्रदेश भर से आवेदन मंगवाए थे जिसके लिए आवेदकों ने इस पद के लिए फार्म भरे और लिखित परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों ने टंकण (टाइप) परीक्षा भी पास कर ली जिनमें से पास हुए आवेदकों को 2 जून, 2017 को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आयोग कार्यालय में बुलाया गया। 


साक्षात्कार लिए जाएं, नहीं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभ्यर्थी
इस दौरान बोर्ड ने करीब दर्जनों अभ्यर्थियों का यह कहकर साक्षात्कार नहीं लिया कि उनका कंप्यूटर डिप्लोमा वैध (सही) नहीं है। साथ ही अगर यह डिप्लोमा अगर आयोग को फिट नहीं थे तो लिखित परीक्षा से पहले ही अनफिट कर देते। साक्षात्कार प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। इसमें हर दिन अभ्यर्थी इसी आधार पर अनफिट (अयोग्य) हो रहे हैं। वहीं इस परीक्षा को पास कर चुके अभ्यर्थियों ने कहा कि फार्म भरते समय उन्होंने पूरे प्रमाण पत्र संलग्न किए थे। उनका कंप्यूटर डिप्लोमा सही है। यह वैध नहीं था तो वह पहले ही बता देता। इससे उनके 2 साल बर्बाद तो नहीं होते। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके साक्षात्कार लिए जाएं, अन्यथा वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।